कमल जगाती, नैनीताल
नैनीताल के कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सवीन बंसल ने विभिन्न बैंकों के जिला संयोजकों की बैठक ली । बैठक में एस.बी.आई., बी.ओ.बी., पी.एन.बी., अल्मोड़ा अर्बन, जिला सहकारी बैंक आदि के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
जिलाधिकारी ने जिले के जरूरतमंदों के लोन निरस्त किये जाने को लेकर जब एस.बी.आई.के जिला संयोजक से सवाल किया तो उनके पास कोई जवाब नहीं था । इसपर जिलाधिकारी भड़क गए और उन्होंने कहा की ऐसे तो मीटिंग का कोई भी औचित्य नहीं रहेगा।
उन्होंने एक बैंक के प्रतिनिधि से जानकारी ली तो नैनीताल बैंक की तरफ से जिला संयोजक की जगह सामान्य कर्मचारी को भेजा गया था, जिसपर जिलाधिकारी ने उन्हें बैठक छोड़ने का आदेश दे दिया।
जिलाधिकारी ने सदस्यों से अनुमति पत्र(ऑथोराइजेशन लैटर) दिखाने को भी कहा। जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर एम.एस.जंगपांगी से कहा कि आप वैरिफाई करके जिन्हें अधिकार है केवल उन्हें ही बैठक में बैठाएँ। जिलाधिकारी ने ये भी कहा कि अगली बैठक में जिला संयोजकों के साथ ब्रांच मैनेजर भी उपस्थित रहने चाहिए।