कमल जगाती, नैनीताल
उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में मीट विक्रेता के भाई मुजीद ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि काशीपुर की बांसफोडान चौकी में तैनात सिपाही शहजाद अंसारी बिना अपने आला अधिकारियों को जानकारी दिए उनके थाना क्षेत्र में पहुंच गया। सिपाही ने वहां आकर उनके मांस विक्रेता भाई को पकड़ लिया। सिपाही अंसारी ने उनके भाई को डराने के लिए कानून का पाठ पढ़ाया और वर्दी का खौफ दिखाया। सिपाही ने मुंह बंद रखने के लिए उनके भाई से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी।
बाइट : जगदीश चंद्र, ए.एस.पी, काशीपुर
काफी हंगामे और बहस के बाद मामला 40 हजार रुपयों में निबटा। सिपाही की दबंगई यहीं खत्म नहीं हुई बल्कि उसने पैसों की व्यवस्था होने तक मांस विक्रेता को एक दुकान में बंधक बना दिया। मामले की सूचना मिलते ही पीड़ित के परिजन मौके पर पहुंच गए और मामले की सूचना पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी। पुलिस ने जांच की तो सहजाद सी.सी.टी.वी.कैमरे में साफ नजर आ गया।
ए.एस.पी.जगदीश चंद्र ने बताया कि सिपाही द्वारा अवैध तरीके से रंगदारी मांगने की आंशिक पुष्टि हुई है। इसकी रिपोर्ट कुंडा थाना एस.ओ.द्वारा उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोप सत्य पाए जाने पर सिपाही के खिलाफ विभागीय स्तर पर कार्यवाही की जाएगी।