कमल जगाती/नैनीताल
सरकारी सिस्टम से खिन्न भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने खुद ही शौचालय साफ कर सिस्टम और सरकार को स्वच्छता का एक कड़ा संदेश दे दिया। अब शिक्षकों ने डी.एम.से वैकल्पिक व्यवस्था कर सफाई कर्मचारी भेजने की मांग की है। मुंह में हरा नकाब लगाकर वाश-बेसिन और पॉटी शीट की सफाई कर रहे ये सज्जन और कोई नहीं, बल्कि किच्छा के विधायक राजेश शुक्ला हैं।
स्वच्छता का संदेश देते हुए मुख्य अतिथि विधायक ने अपने दर्द हमारे साथ साझा किए। विधायक शुक्ला सत्तारूढ़ भाजपा से विधायक हैं, लेकिन सरकारी मशीनरी इनके आदेशों और निर्देशों को भी दरकिनार कर रही है। कर्मचारियों ने तो जिलाधिकारी के निर्देश को भी ताक पर रख दिया है। नाराज विधायक ने खुद ही किच्छा मंडी के कुछ कमरों में चल रहे अस्थाई डिग्री कॉलेज के शौचालय की सफाई कर दी और प्लम्बर के साथ शौचालय की टंकियों की मरम्मत भी कर डाली। किच्छा में नया डिग्री कॉलेज बनने तक अस्थाई रूप से मंडी भवन में चल रहे डिग्री कॉलेज में ये घटना हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य और दूसरे अधिकारियों ने जिलाधिकारी से शौचालय की स्वच्छता के लिए विभाग से कोई कर्मचारी नहीं मिलने तक वैकल्पिक व्यवस्था पर नगरपालिका से सफाई कर्मचारियों को भेजने का आग्रह किया है।