कमल जगाती, नैनीताल
नैनीताल के नागरिकों ने आज (सिटीजन एमेंडमेंट एक्ट)सी.ए.ए.के समर्थन में एक रैली निकली। रैली में हर वर्ग के लोगों ने शामिल होकर देश के कानून पर भरोसा जताया।
शाम चार बजे मल्लीताल के राम सेवक सभा में अलग अलग वर्गों के लोग एकत्रित होने लगे। लगभग 4:30बजे रैली के रूप में एकत्रित होकर लोग माल रोड के रास्ते तल्लीताल के गांधी स्मारक तक पहुंचे। नैनीताल के नागरिकों की पहल पर निकाली गई इस रैली को भा.ज.पा.भी समर्थन दे रही है। रैली को देखते ही पुलिस ने भी सुरक्षा के सभी बंदोबस्त किये थे। रैली को सफल बनाने के लिए सोशियल मीडिया समेत अखबारों का सहारा लिया गया था।
इससे पहले बीती 24 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी, नागरिक मंच और मुस्लिम समाज के लोगों ने सैकड़ों की तादाद में जमा होकर नैनीताल की मॉल रोड में जुलूस निकाला था। आज शाम लोग राम सेवक सभा में बड़ी संख्या में एकजुट हुए और जुलूस के रूप में मॉल रोड होते हुए तल्लीताल पहुंचे। युवाओं द्वारा लीड किये गए इस कार्यक्रम में “वन्दे मातरम”, “जय श्री राम”, “भारत में रहना है तो वन्दे मातरम कहना होगा” जैसे नारे लगाए।
आयोजक दया किशन पोखरिया ने बताया कि नागरिक संशोधन अधिनियम के पक्ष में निकाले गए जुलूस में शहर के हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की पहल का समर्थन करते हुए देश में उपद्रव फैला रहे लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।