तीनों थानों के थानाध्यक्षों ने बैठक कर तलाशे चरस,स्मेक,शराब तस्करी के अड्डे
रोहडू, त्यूणी, मोरी नैटवाड व सांकरी क्षेत्र में खास
कर स्मेक के तस्करों को किया चिन्हित। स्मेक, चरस व शराब के नामी तस्करों पर पुलिस जल्द करेगी बडी कार्यवाही
नीरज उत्तराखंडी
पुरोला। हिमांचल के रोहडू, उतराखंड के त्यूणी, मोरी, नैटवाड व सांकरी क्षेत्र में बढ रहे स्मेक
चरस, शराब तस्करी पर अंकुश लगाने व तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसने को मोरी, त्यूणी, रोहडू पुलिस
संयुक्त अभियान चलायेगी, ताकि हिमांचल-उतराखंड से तस्करी के रास्तों व तस्करों के खिलाफ जानकारी साझा कर कार्यवाही को अंजाम दिया जा सके।
तस्करों पर शिकंजा कसने को लेकर बीते सोमवार को मोरी, त्यूणी व रोहडू थाने के पुलिस थानाध्यक्षों के बीच हुई संयुक्त बैठक में चरस, स्मेक, शराब के तस्करों पर संयुक्त कार्यवाही अभियान चलाने को लेकर बैठक हुई, जिसमें तीनों थानों के अंतगर्त तस्करी के रास्तों व क्षेत्र तस्करी में शामिल स्थानीय,बहारी नामी तस्करों को चिन्हित कर साथ ही नशे के बढ़ते धंधे को लेकर बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी को नशे के रास्ते में धकेलने वालों के विरुद्ध संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करने की रणनीति तय की गई है।
मोरी थानाध्यक्ष केदार सिंह चौहान ने बताया कि नैटवाड, मोरी त्यूणी, सांकरी क्षेत्र में हिमांचल रोहडू व त्यूणी, देहरादून-विकासनगर व सहारनपुर चंडीगढ़ के रास्ते व्यापक रूप से स्मेक तस्करी का धंधा किया जा रहा है, जिस पर अंकुश लगाने को तीनों थानों के बीच जानकारी साझाकर बहुत जल्दी पुलिस बड़ी कार्रवाई कर तस्करी के जुड़े तारों से तस्करी के ठिकानों तथा तस्कर पर कार्यवाही की जायेगी।
हिमाचल जुबल के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार व त्यूणी के थानाध्यक्ष संदीप पंवार ने कहा कि स्मेक की सप्लाई चंडीगढ़ व सहारनपुर, विकासनगर-त्यूणी व रोहडू से ही मुख्य रास्ते हैं, तीनों थानों की पुलिस की संयुक्त बैठक में चिंहीकरण कर लिया गया है, जिसके आधार पर संयुक्त कार्यवाही को अंजाम दिया जायेगा।