कमल जगाती, नैनीताल
नैनीताल के सलड़ी क्षेत्र में स्कूटी सवार की निर्मम हत्या करने वाले आशिक का पुलिस ने 24 घंटे से कम समय में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों को दबोचकर मीडिया के सामने खड़ा कर दिया। हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है।
नैनीताल के भीमताल में चंदा देवी मंदिर के पास हुए गोलीकांड में भीमताल पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।
गुरुवार दोपहर, भीमताल रोड पर चंदा देवी के पास स्कूटी सवार युवक़ों ने दिन दहाड़े एक अन्य स्कूटी चालक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। मृतक युवक की पहचान वनभूलपुरा निवासी नाजिम के रूप में हुई थी। पुलिस ने बताया कि मृतक नाजिम एक महिला के साथ स्कूटी से हल्द्वानी की तरफ आ रहा था। इसी दौरान स्कूटी सवार युवक़ों ने चंदा देवी के पास नाजिम की कनपटी पर सटाकर गोली मार हत्या कर दी।
आज पुलिस ने मृतक की प्रेमिका से पूछताछ के बाद आरोपी राधेश्याम को मीडिया के सामने रखा। पुलिस ने महिला और राधेश्याम को रिमांड के लिए नैनीताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी राधेश्याम ने महिला के बुलाने पर भीमताल चंदा देवी मंदिर के पास युवक को गोली मार दी। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। आरोपी महिला हल्द्वानी की है और दूसरा आरोपी राधेश्याम सफाईकर्मी है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है।