कमल जगाती, नैनीताल
नैनीताल पुलिस को वाहन चोर गिरोह पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बीते कई माह से नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों से गाड़ियां चोरी होने की वारदातों का पर्दाफाश किया है।
नैनीताल की पुलिस लाइन में आज मीडिया के सामने पुलिस अधिकारियों ने पिछले दिनों हुई गाड़ी चोरियों की घटनाओं का पर्दाफाश किया।
ए.एस.पी.राजीव मोहन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर टीम को बरेली, शाहजहांपुर, कानपुर और झांसी में वाहन चोरों को पकड़ने के लिए रवाना किया गया। टीम ने बरेली में चोरी की गाड़ियों और वाहन चोरों को धर दबोचा। टीम ने यू.पी.के झांसी नीवासी परवेज अहमद, बरेली निवासी रियासत खान को पकड़ लिया।
आपको बता दें कि इसमें से एक आरोपी पूर्व में पुलिस विभाग में सिपाही के तौर पर कार्यरत था, लेकिन उसे कई आरोपों के चलते सस्पेंड कर दिया गया था। नैनीताल पुलिस ने बताया कि अभियुक्त की निशानदेही पर चुराई गई स्कॉर्पियो, i20 सहित कुल 4 गाड़ियां बरामद हुई हैं। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया की वो अलग अलग राज्यों से वाहन चोर कर नैपाल में बेचा करते थे। अभियुक्त चुराए गए वाहनों में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर इस्तेमाल किया करते थे, उनके खिलाफ हत्या लूट और हत्या के प्रयास के कई मामले जालौन जिले और कानपुर में दर्ज हैं । अब नैनीताल पुलिस अभियुक्त का इतिहास खंगालने में जुटी हैं।