नीरज उत्तराखंडी
पुरोला। पुरोला व मोरी ब्लाक के क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से जहां जनजीवन अस्त-ब्यस्त हो रहा है। वहीं सर-बड़ियाड, कमलेश्वर, जरमोला, शिकारू, खलाड़ी, नौरी,करड़ा,कुफारा के नजदीकी पहाड़ियों में लगातार बर्फबारी से शीत लहर से कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है।लोग घरों से निकलने में भी परहेज कर रहे,जिस कारण पुरोला मुख्य बाजार में भी खासा सन्नाटा दिन भर देखने को मिला।
वही दूसरी और क्षेत्र के लोग आने वाले पौष के त्यौहार की तैयारी में जुटे हैं पूरे सप्ताह भर चलने वाले इन त्योहारों में ग्रामीण भिन्न-भिन्न पारंपरिक पकवानों में मार्शा (रामदाने) का बॉड़ी,सीड़े, अस्के, आदि बनाते हैं एवम कई गांवों में पौष त्योहार के अंतिम सप्ताह संक्रान्ति से पहले बकरे कटते हैं जिसको बड़े जश्न के साथ मनाया जाता है। विकासखंड के रामासिराईं व कमल सिराईं के सर बडियाड सहित ढकाडा,कुफारा,सांखाल, शिकारू,मैराणा,करड़ा,खलाड़ी, रतेडी,रामा,बेष्टी,कंडिया,रेवड़ी आदि दर्जनों गांवों में पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ यह त्यौहार मनाया जाता है।
वही मोरी ब्लाक में सांकरी-तालुका वन मोटर मार्ग भारी बर्फबारी से अवरूद्ध
आधा दर्जन गांवों का जिला व ब्लाक से कटा संपर्क
मोरी ब्लाक में भारी बर्फबारी के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सम्पर्क मार्गों के अवरूद्ध होने से ग्रामीण घरों में कैद हो गये है।
क्षेत्र में हुई भारी बर्फबारी से सांकरी तालुका वन मोटर मार्ग सहित नैटवाड -धौला- दोणी,थुनारा -डामटी, मौंडा- बालचा, जखोल- लिवाडी,सहित सेवा -बरी सम्पर्क मार्ग बंद होने से दर्जनों सीमांत गांवों का जिला व ब्लाक मुख्यालय से संपर्क टूट गया है । ग्रामीणों बर्फ पिघला कर पशुओं को पानी पिला रहे है । पेयजल लाइनें बाधित होने से जल आपूर्ति ठप पडी है ।पुरोला 8 जनवरी 2020
मोरी ब्लाक में मंगलवार देर रात से जारी बारिश व जबरदस्त बर्फबारी से सांकरी-तालुका हल्का वाहन वन मार्ग समेत क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक मोटर व पैदल मार्ग भारी बर्फबारी से अवरूद्ध हैं।
आधा दर्जन गांवों का जिला व ब्लाक से कटा संपर्क–मोरी ब्लाक में भारी बर्फबारी के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सम्पर्क मार्गों के अवरूद्ध होने से लोग घरों में कैद हो गये है।
मंगलवार रात व बुधवार दिनभर क्षेत्र में हुई भारी बर्फबारी से सांकरी तालुका हल्का वाहन वन मार्ग सहित नैटवाड -धौला- दोणी,थुनारा -डामटी, मौंडा- बालचा व जखोल- लिवाडी,सहित सेवा -बरी पैदल सम्पर्क मार्ग बंद होने से दर्जनों सीमांत गांवों का जिला व ब्लाक मुख्यालय से संपर्क टूट गया है । सुदूरवर्ती गांव में भारी बर्फबारी से जंहा जन जीवन पर असर पडा है वहीं ग्रामीणों बर्फ पिघला कर पशुओं को पानी पिला रहे है । पेयजल लाइनों में पानी जमने व पेयजल बाधित होने से जल आपूर्ति ठप पडी है ।
रेकचा रिचा पुर प्रधान प्रह्लाद सिंह,फिताडी से महावीर सिंह राणा, ढाटमीर के राजपाल सिंह रावत ने बताया कि फिताडी लिवाली मार्ग जखोल से आगे व साकरी- तालुका से आगे हरकीदून घाटी समेत क्षेत्र में भारी बर्फबारी हो रही है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है जबकि साकरी से आगे तालुका हल्का वाहन मार्ग मंगलवार रात से ही बंद है वही लिवाड़ी फिताडी समेत नैटवाड- धौला तथा जखोल से आगे खेड़ा घाटी आदि मार्ग भी बंद है।