कमल जगाती, नैनीताल
हल्द्वानी में पुजारी ने भक्तों को भी मास्क पहनने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
नैनीताल जिले में हल्द्वानी के कठघरिया साई मंदिर में स्थापित साई की प्रतिमा के मुंह पर लगा ये मास्क उन्हें इस बीमारी से बचाने के लिए लगाया गया है। मंदिर के पुजारी योगेश पलड़िया का कहना है कि
प्राणघातक कोरोना बीमारी पूरी दुनिया के साथ देशभर में पैर पसार रही है। इससे बचने का सबसे बढ़िया उपाय इसके कीटाणुओं से बचाव है।
उनका कहना है कि कोविद-19 नामक इस बीमारी से बचने के लिए हम भक्तों समेत आम लोगों को सचेत कर रहे हैं। साई की प्रतिमा के मुंख के हिस्से में मास्क पहनाया गया है, साथ मे उन्हें गेरुवे रंग के वस्त्र और सिर पर टोपी पहने गई है।