अनुज नेगी
देहरादून।कोरोना वाइरस की महामारी से निपटने के लिए पूरे देश मे आज सरकार ने कर्फ्यू लगा रखा है जिससे कारण कोरोना वायरस महामारी फैले न सके और इस आपदा से जल्द से निपटा जाए।
अगर आप पहाड़ से पलायन कर गये और अब पहाड़ों में आने की सोच रहे हो तो सतर्क हो जायें और जहां कहीं भी हो वहीं ठहर जाएं। क्योंकि कोरोना वायरस महामारी आपदा को मध्यनजर रखते हुए आप प्रवासी लोगों को उत्तराखंड के पहाड़ों मे आने में रोक लगा दी है।
प्रशासन ने ग्राम प्रधानों को पहले ही अलर्ट कर दिया है।
देखिए वीडियो
पहाड़ों में रहने वाले लोगों ने प्रवासी लोगों को गांव नही आने से सख्त निर्देश दिए हैं।पहाड़ के लोगों का कहना है पहले तो लोगों ने अपने घर गांव छोड़ दिए और अब इस कोरोना महामारी बीमारी को घर गांव ला रहे हैं।
गांव के लोगों ने शहरों और प्रदेशों में रहने वाले प्रवासी लोगों को सलाह दी है कि भूल कर भी आप पहाड़ न चढ़ें,जब तक कोरोना महामारी का प्रकोप पूर्ण रूप से ख़त्म नही हो जाता।
उत्तराखंड पहाड़ से एक गांव से एक महिला ने सोशल मीडिया के जरिये प्रवासी लोगों को आगाह किया है अगर आप प्रवासी लोग पहाड़ चढ़े और भूलकर गांव पहुँचे तो आपको कंडाली की मार पड़ेगी और गांव से उसी समय निकाल दिया जाएगा।
*”पर्वतजन : आप सभी प्रवासी लोगों से निवेदन करता है जब तक कोरोना महामारी आपदा के हालात सामान्य नही हो जाते तब तक आप प्रवासी गांव और अपने घरों से कहीं नही जाएं,अति आवश्यक कार्य के लिए घर से बाहर निकलें”*