यदि आपके गांव में हाल ही में कोई उत्तराखंड वासी देश-विदेश से आया है तो आप कोरोनावायरस को रोकने की दृष्टि से इसकी सूचना देहरादून और हरिद्वार में स्थित कंट्रोल रूम में दे सकते हैं।
इसके अलावा कई पर्यटक भी राज्य के विभिन्न स्थानों पर गए हैं और अन्य लोगों के संपर्क में आए हैं। यह लोग भी कोरोनावायरस के संक्रमित हो सकते हैं।
जाहिर है कि यह लोग किस माध्यम से, किस ट्रेन/ हवाई जहाज/ बस आदि से आए हैं, तथा कहां-कहां पर इन्होंने प्रवास किया है और किस किस व्यक्ति के संपर्क में आए हैं आदि जानकारियां प्राप्त होने पर ही कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सकता है।
ऐसे व्यक्तियों के आंकड़े एकत्र करने के लिए राज्य सरकार ने उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी यूएसडीए के राजेंद्र नगर कौलागढ़ रोड के कार्यालय को कोरोना के संक्रमितों को ट्रैक करने के लिए सेटेलाइट कंट्रोल रूम बना दिया है। आईएएस चंद्रेश कुमार को इसकी कमान सौंपी गई है।
आज सरकार ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सेटेलाइट कंट्रोल रूम सस्पेक्ट पर्सन कांटेक्ट ट्रेसिंग (एसपीसीटी) का भी गठन किया है।
आईएएस चंद्रेश कुमार को कोविड-19 यूके कंट्रोल सेंटर तथा कांटेक्ट ट्रेसिंग की कमान सौंपी गई है। यदि किसी परिवार अथवा आस पड़ोस में कोई व्यक्ति जो कि हाल ही में गांव/कस्बे में आया हो तो उसके संबंध में जानकारी यहां पर दी जा सकती है। ताकि कोरोना महामारी को बढ़ने से रोका जा सके।
राज्य के 10 जिलों में देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी ,चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, बागेश्वर ,पिथौरागढ़, चंपावत और अल्मोड़ा की मॉनिटरिंग एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग इस कंट्रोल सेंटर से की जाएगी। इसके नंबर 7055300910 तथा दूसरे नंबर 0135 275 1671 और 275 3894 है।
इसके अलावा राज्य के तीन जिलों नैनीताल, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के कोरोना संक्रमित को ट्रैक करने के लिए हरिद्वार में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसकी कमान आईपीएस जन्मेजय खंडूरी को सौंपी गई है। इनका नंबर 8755292727 तथा दूसरा नंबर 9997749331 है। इसके अलावा एक और नंबर 01334 270010 है। यह सेंटर चुस्त-दुरुस्त काम करता है तो काफी हद तक महामारी को रोकने में सहायता मिल सकती है।
यदि आपको भी किसी ऐसे व्यक्ति की जानकारी मिलती है तो उपरोक्त नंबरों पर तत्काल संपर्क कर सकते हैं।