सतपाल धानिया/विकासनगर
पछवादून क्षेत्र में आसमान में बहुत बड़ी चमकती हुई वस्तु जब दिखाई दी तो चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। यह चमकती हुई वस्तु धरती से बहुत करीब थी, जो सामान्य तारों से बहुत बड़ी और चमकदार भी थी। जैसे ही लोगों की नजर इस चमकदार वस्तु पर पड़ी तो कौतूहल हो गया। लोग घरों से बाहर निकलकर इसे घंटों तक देखते रहे।
कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद ऐसी घटना अगर सामने आती है तो लोगो में भय पैदा हो ही जाता है। यह बहुत बड़ी और तेज चमकने वाली वस्तु आसमान में लगभग एक ही जगह लगभग दो घंटे स्थिर रही। फिर यह चमकदार वस्तु अचानक गायब हो गयी। इस तेज चमकने वाली वस्तु को लेकर एकाएक अफवाहों का बाजार गर्म हो गया।
हमारे कैमरे ने भी इस घटना को अपने कैमरे में कैद किया, जो कि वास्तव में बहुत ही चौंकाने वाला है। क्योंकि अब तक हमारे द्वारा भी ऐसी किसी घटना या वस्तु को आसमान में नहीं देखा गया। इस चमकदार वस्तु के बारे में जब हमारी टीम ने विशेषज्ञों से जानकारी ली तो सभी के मत अलग-अलग पाए गए। किसी ने इस तेज चमकदार वस्तु क़ो शुक्र ग्रह बताया तो किसी ने इसे उल्का पिंड तो कोई यह कह रहा है कि यह कोई बहुत बड़ी चट्टान है, जो पृथ्वी के पास से गुजरी है।
इस सबके बीच कुछ जानकारों का कहना है कि वायुमण्डल में इस समय कोई बाहरी प्रदूषण नहीं है, जिस वजह से आसमान साफ है और कोई छुपा हुआ नजदीकी तारा दिखाई दिया दे रहा होगा। अब यह कहना हमारे लिए भी बहुत मुश्किल है कि आखिर यह विशाल और तेज चमकदार वस्तु, जो आसमान में दिखाई दे रही थी, आखिर क्या है? क्योंकि ऐसी अलौकिक और अकल्पनीय घटना हम भी आसमान में पहली बार ही देख रहे हैं।
बहरहाल, कोरोना वायरस से डरे सहमे लोग इसे प्राकृतिक घटना भी मान रहे हैं। कह रहे हंै कि प्रकृति इंसान को अपना अहसास करा रही है, लेकिन अगर आसमान में ऐसी घटना घटित हो रही है तो कोरोना वायरस के खौफ में जी रहे लोगो में और खौफ पैदा होगा ही और डरे सहमे लोग विश्व में अमन चैन की दुआ मांग रहे है।