कमल जगाती/नैनीताल
उत्तराखण्ड में भवाली के वाटर टैंक (पेयजल टंकी)में कई दिनों पुरानी एक लाश पड़ी मिली। लाश लगभग तीन हफ्ते पुरानी बताई जा रही है और इस दौरान भवाली क्षेत्र की जनता ने इस टैंक से ही पानी पिया है। प्रशासन अब क्षेत्र के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने की तैयारी कर रहा है।
नैनीताल में भवाली से रामगढ़ रोड़ स्थित कहल क्वीरा क्षेत्र में पानी की टैंकी में एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह पानी का टैंक साफ करने आये लोगो ने टैंक में शव देखा। शव लगभग 20 दिन पुराना बताया जा रहा है। जल संस्थान यहां से 25 परिवारों को पेयजल सप्लाई करता है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया। शव को टैंक से बाहर निकाला गया। शव लगभग 80 प्रतिशत गलने से उसकी शिनाख्त नही हो सकी। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी और उसके कपड़ो से भी पहचान कराने वाला कुछ बरामद नहीं हुआ। शव को नैनीताल पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा जा रहा है।
पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि उन्होंने एस.डी.एम.से श्यामखेत के दो दर्जन से अधिक परिवारों की घर जाकर स्वाथ्य परीक्षण करने को कहा है। आशंका जताई जा रही है कि हर माह टैंकों की सफाई की जाती है और कुंडा खुला होने के कारण हादसा हुआ होगा।