मनोज नौडियाल/कोटद्वार
पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन अपने स्तर से हरसंभव मदद कर रहा है। वहीं कुछ समाजसेवी व धार्मिक संगठन भी जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं। वहीं अब बेजुबानों के लिए भी कुछ समाजसेवी आगे आये हैं। जिसमें सुषमा जखमोला, धर्मवीर गुसाईं, अजय अग्रवाल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
यह सभी लोग सुबह से लेकर रात तक शहर के प्रत्येक चौराहों पर व प्रत्येक सड़कों पर आवारा घूम रहे पशुओं को अपने स्तर से चारा व घास की व्यवस्था कर रहे हैं। शहर में टाटा टी चाय के नाम से प्रसिद्ध व्यवसायी अजय अग्रवाल प्रत्येक दिन अपने ई रिक्शा लोडर में घास, चारा लेकर प्रत्येक मौहल्लो में घूमकर बेसहारा जानवारों को घास व चारा खिला रहे है।
समाजसेवी सुषमा जखमोला पहले से ही बेसहारों पशुओं के लिए कार्य करती आई है। लॉकडाउन के दौरान वह भी भाबर क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र तक घूम-घूमकर बेसहारा पशुओं के लिए भोजन की व्यवस्था कर रही हैं। वहीं पत्रकार एवं समाजसेवी धर्मवीर गुसांई अपने साथियों के साथ में बेजुबानों की मदद में लगे हुए हैं।