विशाल सक्सेना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 तारीख की शाम 9:00 बजे बालकोनी में दीपक जलाने की अपील का अति उत्साह जनक नजारा उत्तराखंड में भी देखने को मिला।
लोग दीपक लेकर यहां भी सड़कों पर उतर आए और जमकर पटाखे भी फोड़े इस मौके पर न किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और न ही मुंह पर मास्क लगाए। स्वयं मुख्यमंत्री ने पूछने पर पटाखे फोड़े जाने को जायज बता डाला।
उत्तराखंड में 5 अप्रैल को दीपक जलाने के दौरान स्वयं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया हुआ था और ना ही मुंह पर मास्क लगा हुआ था।
देखिए वीडियो
अति उत्साही भाजपा कार्यकर्ता भी पीछे नहीं रहे। उदाहरण के तौर पर उधम सिंह नगर के दिनेशपुर मे भी देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर रविवार को नौ बजे सभासद ने सोशल डिस्टेंस को दरकिनार कर बिना मास्क पहने मुख्य चौराहे पर मोमबत्ती जलाई।
जिससे लॉक डाउन का खुलेआम उल्लंघन होता रहा और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लॉक डाउन चल रहा है । इस दौरान प्रधानमंत्री ने रविवार को लोगों से नौ बजे घर की बालकनी में दीया , टॉर्च आदि जलाने को कहा था। इसी दौरान सभासद सत्यजीत बिस्वास अपने तमाम साथियों के साथ सुभाष चौक पर एकत्र हुए और सामूहिक रूप से सोशल डिस्टेंस को दर किनार कर मोमबत्ती जलाई। इस दौरान उन्होंने मास्क तक नही पहन रखा था। और ये सब हुआ पुलिस के सामने। चौराहे पर लॉक डाउन के दौरान पुलिस तैनात थी। लेकिन उन्होंने मामले को दरकिनार कर लॉक डाउन के उल्लंघन को देखते रही।