आज लगातार पांचवें दिन भी कोरोना का एक भी केस पॉजिटिव नहीं आया।
कोरोना मरीजों का आंकड़ा 35 पर ही अटक गया है। जबकि अभी तक 7 मरीज ठीक हो करके डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। इसके साथ ही कोरोना कोविड 19 के आज 125 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई।
अभी तक 1978 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 1641 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 302 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
लगातार पांचवें दिन कोरोना का कोई नया मरीज ना आने से उत्तराखंड में लॉक डाउन को काफी ढील मिल सकती है तथा कई तरह के कारोबार और दुकानों को खोलने में राहत मिल सकती है।
इसके साथ ही जिन जिलों में कोरोना के एक भी केस सामने नहीं आया है, वहां पर काफी हद तक लॉक डाउन को शिथिल किया जा सकता है।