अनुज नेगी
पौड़ी। भू माफियाओं का ख़ौफ़ अब पहाड़ों में भी दिखने लगा है।
पहाड़ों में भू माफियाओं की दबंगई देखने को मिल रही है,भू माफिया अनुसूचित जाति के लोगों की जमीनों में खेल खेल रहे है,जिसमे प्रशासन की अहम भूमिका बनी है।
जनपद पौड़ी के कोटद्वार-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थिति गुमखाल के निकट बुरांश होटल के मालिक की दबंगई सामने आयी है,आरोप है कि होटल का मालिक रवींद्र सिंह कुछ दिन पहले देर शाम होटल के मैनेजर समेत आधा दर्जन स्टाफ के लोगों के साथ मिलकर लाठी-डण्डे लेकर एक अनुसूचित जाति के परिवार के घर में घुस आया और उसने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये महिला अनीता देवी पत्नी संजय कुमार के साथ मारपीट कर उसे बुरी तरह घायल कर,उसके सर और हाथ को लहूलुहान कर दिया।
देखिए वीडियो
वहीं जब यह वीडियो पौड़ी एसएसपी दलीप सिंह कुँवर के पास पहुचा तो तत्काल ही पुलिस टीम को मौके के लिये रवाना कर दिया।मौके पर पंहुची पुलिस टीम मामले की तफ़्तीश में जुटी गई और प्रथम दृष्टया जानकारी प्राप्त हुई है कि मामला जमीनी विवाद का है।
होटल बुराँश के मालिक अनुसूचित जाति के परिवार की भूमि पर नाजायज़ कब्जा किये हुये है और आगे भी इसी इरादे से अनुसूचित जाति के परिवार को डरा धमकाकर वहां से भगा देना चाहता है।
अब सवाल यह है कि आजकल जब आम आदमी लॉकडाउन के चलते घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है तो ऐसे में रसूख वाले अपराधी आज भी जघन्य अपराधों को अंजाम देेने से बाज़ नहीं आ रहे हैैं। क्या पुलिस प्रशासन अपना कानून सिर्फ ग़रीब लोगो पर ही दिखता है !
“फिलहाल दोनों पक्षो में से किसी की भी लिखित शिकायत नही मिली, यह क्षेत्र राजस्व में आता है,इसकी जांच हमने उपजिलाधिकारी कोटद्वार को भेज दी है”
*सम्पूर्णा नंद गैरोला- थाना अध्यक्ष लैंसडौन*