ऋषिकेश के पास कौड़ियाला क्षेत्र में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से गोपेश्वर जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस और हरियाणा के यात्रियों की एक कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार कई लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना रविवार सुबह करीब पांच बजे हुई। रोडवेज बस दिल्ली से रवाना होकर गोपेश्वर की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि तभी एक कार जो गलत दिशा से आ रही थी, वह बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में कार में सवार दो से तीन यात्रियों को चोटें आईं, जिन्हें तुरंत ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। समय रहते पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
गनीमत रही कि बस में सवार अन्य यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे और किसी को गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कार गलत दिशा से कैसे आई।
स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि पहाड़ी मार्गों पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।