डाक्टर पंकज पैन्यूली
उत्तराखंड सरकार को लॉक डाउन को देखते हुए छोटे व मझले, कुटीर उद्योगों के लिए आर्थिक पैकेज जारी करना चाहिये, क्योंकि ये प्रदेश के स्व रोजगार और आर्थिकी में अहम भूमिका निभाते है। ये उद्योग एक ओर जंहा रोजगार के अवसर बनाते है वंही प्रदेश के युवाओं को और प्रदेश आत्मनिर्भर भी बनते है, अब जब के एक महीने से अधिक का लॉकडाउन है तो इनके सामने अपने कारोबार को चलाने के लिए संकट पैदा हो गया है। ऐसे मैं सरकार को चाहिए के वो इन उद्योगों के लिए एक आर्थिक पैकेज जारी करे, जिसमे मैक्स- टैक्सी जो पहाड़ो में यातायात के लाइफ लाइन है, जो लॉकडाउन के वजह से वो बुरी तरह प्रभावित है, जिससे उनके सामने खाने का संकट पैदा हो गया है।
यही हाल चारधाम यात्रा वाले होटल, खच्चर व्यवसायो का है, क्योंकि उनका रोजगार ही यात्रा पर निर्भर है। इसके अलावा जो छोटे दुकानदार, रेडी पटरी, फाड् वाले, साप्ताहिक बाजार, फूलो की खेती करने वाले लोग भी लॉकडाउन के वजह से प्रभावित है, क्योंकि पहले नवरात्र में मंदिर बंद थे और जब कोई बड़ा आयोजन भी नही हो रहा। शादी विवाह भी उस स्तर पर नही हो रहे जिससे इनका फूलो का व्यवसायी ठप पड़ गया है और फूलो के खेती खराब होंने के वजह से इसको अब भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिससे इनके सामने अब खाने पीने के समस्या खड़ी हो गयी है।
ऐसे में सरकार को चाहिए कि वो इन लोगो के लिए एक विशेष आर्थिक पैकेज की गोषणा करे, ताकि ये लोग अपना जीवनयापन संम्मान के साथ कर सके और राज्य की आर्थिकी में पूर्व की भांति अपना योगदान दे सके।