कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के नैनीताल में शराब की दुकान पहले दिन खुलने के समय शराब के ग्राहक भारी बरसात और ओलावृष्टि के बावजूद लाइन में डटे रहे । भीषण ओलावृष्टि भी शराबियों का हौसला न डिगा सकी ।
नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में मॉल रोड स्थित शराब की दुकान के अनुज्ञापि बदल गए । दुकान और सामान का हस्तांतरण सोमवार को नहीं हो सका इसलिए आज सवेरे दुकान खुली । सवेरे सात बजे सारी शराब की अन्य दुकानों की तरह ये दुकान भी खुली । यहां भी बांकी दुकानों की तरह सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दो लाइन लगी । मौसम ने धीरे से करवट बदली और बरसात के साथ ओलवृति शुरू हो गई । शराब के शौकीनों के लिए एक तरफ कुआं और एक तरफ खाई थी । अगर वो हटते तो शराब मिलना मुश्किल और खड़े रहते तो चोटिल होने के साथ भीगकर बीमार होने की संभावनाएं । ऐसे में शौकीनों ने खड़े होकर इस प्राकृतिक आपदा से निबटना ज्यादा सुखद समझा । मौसम की बेरुखी के बावजूद साभि शौकीनों को शराब उपलब्ध हो गई, लेकिन भीगने के बाद उनके स्वास्थ्य की जानकारी नहीं मिल सकी ।