जगदम्बा कोठारी
विश्व प्रसिद्द 11वे ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के गर्भ गृह मे पूजा करने का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने से जनपद मे हडकंप मच गया।मंदिर के गर्भगृह की तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रही हैं। वायरल वीडियो मे केदारनाथ के मुख्य रावल श्री श्री 1008 भीमा शंकर लिंग ज्योर्तिलिंग की पूजा अर्चना करते दिख रहें हैं और उनके पास खड़ा कोई शख्स वीडियो बना रहा है।
देखिए वीडियो
केदारनाथ धाम के इतिहास मे ऐसा पहली बार हुआ है कि गर्भगृह स्थित ज्योर्तिलिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जबकि बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के एक्ट के अनुसार गर्भ ग्रह मे फोटो लेने और वीडियो बनाने का अधिकार सिर्फ मंदिर समिति को ही है।
लाॅक डाउन के कारण इन दिनो आम श्रद्धालुओं का मंदिर मे प्रवेश वर्जित है। मौजूदा समय मे धाम के रावल सहित कुछ ही लोग हैं। ऐसे समय मे इस वीडियो के वायरल होने से जनपद मे हड़कंप है और मंदिर समिति सवालों के घेरे मे आ गयी है।
पर्वतजन सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पूर्व मंदिर के गर्भगृह का लाईव वीडियो भी सामने आ चुका है। पूरे प्रकरण पर जिलाधिकारी मंंगेश घिल्डियाल का कहना है कि मंदिर समिति के पदाधिकारियों से संपर्क कर मामले की जांच शुरू कर दी है, जांच के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।