कोरोना टेस्ट देहरादून – उधम सिंहनगर – हरिद्वार व नैनीताल में 91 % और शेष 9 जनपदों में टेस्ट की रफ्तार बहुत धीमी
— भूपत सिंह बिष्ट
अभी उत्तराखंड में कोरोना पोजीटिव संख्या 92 हो गई है। एक और युवक कोरोनावायरस संक्रमित मिला है। यह युवक महाराष्ट्र से 15 मई को लौटा था और ऋषिकेश के आशुतोष नगर का रहने वाला है। जांच के लिए इनकी सैंपलिंग हुई थी और यह होम क्वॉरेंटाइन में ही था।
प्रवासियों की घर वापसी से आंकड़ों मे उछाल
तेजी से फैलते संक्रमण में गढ़वाल मंडल में 55 और कुमायूं मंडल में 37 मरीज दर्ज हुए हैं। जनपद वार देहरादून – 45, उधम सिंह नगर – 20, नैनीताल -15 व हरिद्वार में 7 कोरोना मामले आये हैं। पौड़ी -2, अल्मोड़ा -2 व उत्तरकाशी में एक केस दर्ज हुआ है। लाकडाउन के तीसरे चरण 53 वें दिन तक कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह प्रवासी लोगों की घर वापसी बन रही है।
उत्तराखंड के तेरह में से सात जनपद संक्रमित हो चुके हैं। कुमायूं में पिथौरागढ़, बागेश्वर व चम्पावत, गढ़वाल मंडल में चमोली, रुद्रप्रयाग व टिहरी जनपद अभी तक कोरोना कहर से बचे हुए हैं।
उत्तराखंड राज्य में कोरोना सैंपल टेस्ट की चर्चा करें तो चार सरकारी लैब और एक प्राइवेट लैब में कोरोना या कोविड -2019 के टेस्ट किए जा रहे हैं। सबसे पहले हल्द्वानी मेडिकल कालेज में यह टेस्ट शुरु हुआ। फिर आईसीएमआर ने एम्स ऋषिकेश और प्राइवेट लैब को देहरादून में टेस्ट करने की अनुमति दी।
इस के बाद दून हास्पीटल मेडिकल कालेज,देहरादून और श्रीनगर मेडिकल कालेज की लैब को भी कोरोना टेस्ट करने की इजाजत मिल गई। यानि आज देहरादून में तीन, नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल में एक लैब काम कर रही है।
आज तक कुल 11701 कोरोना टेस्ट सरकारी लैब में किए गए हैं। जबकि प्राइवेट लैब में भी टेस्ट का आंकड़ा 896 पहुँच चुका है।
प्राइवेट लैब में सैंपल किन जनपदों से आ रहे हैं – इस का विवरण कोरोना बुलेटिन में स्पष्ट नहीं है और रोजाना प्राइवेट लैब की टेस्ट संख्या नीचे अलग से दर्शायी जाती है। कोरोना टेस्ट की लागत चार हजार रुपये से अधिक बतायी जाती है – ऐसे में प्राइवेट लैब को कोरोना के नाम पर लाखों का बिजनेश मिल रहा है, जबकि देहरादून जनपद में दो सरकारी लैब निरंतर काम कर रही हैं।
आज तक जनपदवार कोरोना टेस्ट में सबसे अधिक देहरादून – 5325, उधम सिंह नगर -2245, हरिद्वार -1737 व नैनीताल में 1411 टेस्ट हो चुके हैं।
सबसे कम टेस्ट अभी तक टिहरी -48, बागेश्वर -49, चमोली -50, रुद्रप्रयाग -59, पिथौरागढ़ -96 व चम्पावत -98 टेस्ट कराये गए हैं, जहां अभी तक कोई पोजिटिव केस नहींआया है।
पौड़ी में 114 टेस्ट व 2 मरीज, अल्मोड़ा में 149 टेस्ट 2 मरीज तथा उत्तरकाशी 320 टेस्ट व एक मरीज पोजिटिव मिला है।
प्रदेश के कुल कोरोना टेस्ट (16मई20 तक) का 45 % से अधिक देहरादून, 19% उधम सिंह नगर, लगभग 15% हरिद्वार और 12% कोरोना टेस्ट नैनीताल जनपद में किए गए है। इन चार जनपदों में कुल टेस्ट का 91% संसाधन लगा है।
अंचल के अनुसार गढ़वाल मंडल में कुल टेस्ट का 65% से ज्यादा और कुमायूं अंचल में कुल टेस्ट का 35% से कम टेस्ट कराये गए हैं।
देहरादून व हरिद्वार को छोड़ दें तो कुल टेस्ट का 5% पांच जनपदों में और कुमायूं के चार पहाड़ी जनपदों में मात्र 3% से कुछ अधिक टेस्ट आज की तारीख में कराये गए हैं। निसंदेह इन जनपदों में भी टेस्ट बढ़ाने की तत्काल जरुरत है।
प्राइवेट लैब में कुल टेस्ट 8% प्रतिशत कराये गए हैं।
मसूरी में 12 मई को एक मरीज की हार्ट अटैक से मौत हुई और कोरोना के संदेह में उस का मृत शरीर टेस्ट के लिए दून हास्पीटल लाया गया। दून हास्पीटल में मृतक का कोरोना टेस्ट प्राथमिकता से नहीं हो पाया ।
फिर दो दिन बाद कोरोना टेस्ट निगेटिव प्राप्त हुई। 15 मई को देह अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को मिल पायी – तब तक फ्रीजर खराब होने के कारण शरीर खराब होना शुरु हो गया था और परिजनों को बाडी लपेटकर ले जाने में भी वांछित सहयोग नहीं मिल पाया। यह खबर स्थानीय अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित हुई है।