बिग ब्रेकिंग : उत्तराखंड से तीन नए कोरोना संक्रमित। अब तक 91

उत्तराखंड में अभी शाम को तीन नए कोरोना संक्रमित और बढ़ गए हैं।
 अब उत्तराखंड में कुल संक्रमित का आंकड़ा 91 हो गया है।
 यह दो नए पॉजिटिव के उधम सिंह नगर जिले के जसपुर से डिटेक्ट हुए हैं।
 एक मरीज नैनीताल जिले से से है  इन दोनों तीनों के सैंपल हल्द्वानी की सुशीला तिवारी लैब में जांच के लिए भेजे गए थे। जसपुर के 2 मरीज में से एक 41 वर्षीय पुरुष है तथा दूसरा युवक 23 साल का है। जबकि तीसरा मरीज सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी से ही है और इसकी उम्र 20 साल की है।
- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!