नरेंद्रनगर विधानसभा के अंदर क्वीली पालकोट क्षेत्र में ग्राम सोनी के स्कूल में एक लड़की देहरादून से आयी थी जिसको स्कूल के एक टूटे जीर्ण शीर्ण किचन में क्वॉरेंटाइन किया गया था, जंहा पर आस पास में चारों तरफ जंगल है और घास फूस से भरा पड़ा है ! न जाने कब कोई बड़ी घटना हो सकती थी।
वीडियो
अभी कल ही नैनीताल के टल्ली सेट्टी गाऊँ में हमारी एक छोटी बच्ची की साँप से डसने से मृत्यु हो चुकी है ! मगर लगातार इस प्रकार की जो ये अव्यवस्था देखने को मिल रही है ये बहुत बड़ा चिंता का विषय है !
प्रधान सहित सभी को पहले भी सूचित किया गया था और साथ में पटवारी और जिला पंचायत अध्यक्ष को भी इस विषय में पहले बता दिया था मगर किसी की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गयी !
इस गांव की ग्राम प्रधान प्रीति चौहान के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि वह 4 महीने से घर पर नहीं है। वह देहरादून में है।
ग्राम प्रधान का कार्य उनके ससुर जयपाल सिंह चौहान संभाल रहे हैं। कई बार पटवारी और जिला पंचायत अध्यक्षा को भी शिकायत कर दी गई लेकिन इसका अभी तक संज्ञान नहीं लिया गया है। महज एक क्षेत्र पंचायत सदस्य माही सिरियाल एकमात्र सदस्य हैं जो गांव में भ्रमण कर रहे हैं इसके अलावा आशा कार्यकर्ती की भी बड़ी लापरवाही यहां पर है।
ग्राम वासियों का कहना है कि प्रधान जी के ससुर का कहना है कि “जिसको जो करना है बहु गांव नहीं आएगी।” देहरादून ही रहेगी और जिसको जो समस्या है वह उसको दूर करने के लिए प्रयासरत हैं।”
गांव में युवकों में इस लापरवाही को लेकर काफी गुस्सा है पर्वतजन से शिकायत करते हुए अजय रावत, पवन चौहान, दीवान चौहान, संजय चौहान, सौरभ चौहान आदि ने गांव की व्यवस्था को दुरस्त करवाने की की मांग की है।