उत्तराखंड में बाजार खुलने के आदेश अब विधिवत जारी हो गए हैं।
बाजार सात से सात
आज शाम को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के आदेश से अब बाजार सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुले रहेंगे।
गौरतलब है कि मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कल इसकी घोषणा की थी, लेकिन इसके आदेश आज शाम तक ही जारी हो पाए।
ऑफिस 10 से पांच
वहीं दूसरी ओर सरकारी दफ्तरों के खुलने का समय भी एक जून से सुबह 10:00 बजे से शाम को 5:00 बजे तक कर दिया गया है।
स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे के आदेश के अनुसार क और ख श्रेणी के सभी अफसर दफ्तर आएंगे तथा ग और घा श्रेणी के अफसर मात्र 50% ही कार्यालय आएंगे।
विधानसभा और सचिवालय भी सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहेगा।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आवागमन की छूट
उत्तराखंड में आज कोरोना ने एक ही दिन में शतक मार लिया इसके बावजूद अब उत्तराखंड में एक जिले से दूसरे जिले में जाने मे लगी पाबंदियां खत्म हो गई है
आवागमन के ऑनलाइन पास का पूरा शिथलीकरण कर दिया गया है।