देवीधुरा में ग्रामीणों ने प्रवासियों की बस पर किया पथराव क्वारनटाइन सेन्टर में सुविधा न होने से खफा थे ग्रामीण
———————————————-
सूरज लडवाल,चम्पावत – जिला अंतर्गत पाटी ब्लाक के देवीधुरा स्थित महाविद्यालय को संस्थागत क्वारनटाइन सेन्टर चयनित किया गया है । गुरुवार देर शाम प्रवासियों से भरी बस देवीधुरा पहुँचते ही ग्रामीणों ने बस को रोक लिया । सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुँची औऱ महाविद्यालय में प्रशासन के द्वारा की गई ब्यवस्थाएँ दुरुस्त न होने से ख़फ़ा ग्रामीणों ने पुलिस के आते ही पथराव शुरू कर दिया।
पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली रूप से चोटें आई हैं। जहाँ एक ओर प्रशासन को क्वारनटाइन सेन्टरों में ब्यवस्था करने में समय लग रहा है तो दूसरी ओर देवीधुरा में प्रवासियों की बस पर किया गया पथराव गैरजिम्मेदाराना हरकत है।
पथराव की जानकारी मिलते ही देर रात आनन – फानन में उपजिलाधिकारी शिप्रा जोशी और सीओ ध्यान सिंह मौके पर पहुँचे और क्वारनटाइन सेन्टर की ब्यवस्थाएँ दुरस्त करने की बात कहकर जाम खुलवाया और रात 11 बजे प्रवासियों को महाविद्यालय में बने क्वारनटाइन सेन्टर भेजा। बताते चलें कि ग्रामीण प्रवासियों की लगातार जाँच करने व सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात करने की बात कह रहे थे। बहरहाल ग्रामीणों की माँगें बिल्कुल उचित थी लेकिन ग्रामीणों का इस प्रकार पथराव करना उनकी मानसिकता को दर्शाता है। ग्रामीणों के पथराव किए जाने से गुरुवार की रात प्रवासियों के लिए काफी मुश्किल भरी साबित हुई।
जिसके चलते प्रवासियों को क्वारनटाइन होने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। प्रवासियों को महाविद्यालय में बने क्वारनटाइन सेन्टर पहुँचाकर पुलिस प्रशासन ने भोजन की व्यवस्था के अलावा प्रवासियों को फल भी वितरित जिससे एक बार फिर पुलिस की सजगता और कार्य के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है।
पुलिस प्रशासन द्वारा प्रवासियों को क्वारनटाइन सेन्टर पहुँचाने के बाद ग्रामीणों द्वारा माफी मांगने पर किसी तरह की कार्यवाही के बगैर मामला शांत हो गया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि वे प्रवासियों का विरोध नहीं कर रहे थे बल्कि क्वारंटाइन सेंटरों में सुविधा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। लेकिन ग्रामीणों द्वारा लिया गया पथराव करने का फैसला इंसानियत को झकझोर देने वाला था।
जिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय का कहना है कि क्वारंटाइन सेंटर भेजे जा रहे प्रवासियों का देवीधुरा में रास्ता रोके जाने की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है । भले ही इस मामले में ग्रामीणों ने माफी माँग ली है , मगर पुलिस पर पथराव करने वालों की पहचान कर कार्यवाही की जाएगी ।
ब्लॉक सहित समूचे चम्पावत जिले में प्रवासियों की घर वापसी लगातार जारी है। और प्रवासियों को ग्राम पंचायतों में क्वारनटाइन किया जा रहा है। जहाँ एक ओर कई ग्राम प्रधान व ग्रामीण सरकारी बजट की राह न देखते हुए ब्यवस्थाएँ पुख्ता करने में जुटे हुए हैं तो दूसरी ओर देवीधुरा में प्रवासियों की बस पर पथराव किया गया।
बताते चलें कि क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में प्रवासियों को क्वारनटाइन किया गया है। लेकिन सभी क्वारनटाइन सेन्टरों में अनुशासन बखूबी निभाया जा रहा है और ग्रामीणों द्वारा हरसम्भव मदद की जा रही है। लेकिन देवीधुरा में प्रवासियों की बस पर किए गए पथराव से प्रवासियों सहित क्षेत्र के लोग आहत हुए हैं।