उत्तरकाशी। जनपद के विकासखंड नौगांव के तहसील बड़कोट के ठकराल पट्टी के दर्जनों गांवों के लोग नेटवर्क समस्या से जूझ रहे है। ऐसे में किसी घटना के वक्त लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
ठकराल पट्टी के लोग आज कर मोबाइल टावर के खराब नेटवर्क से परेशान हैं। ग्रामसभा सरनोल, बसराली, चपटाडी, बचाणगांव, पटांगढ़ी, कोटी, गंगटाडी, फरी, खांड, घटालगांव, मसालगांव आदि गांवों के लोगोंं को इस समस्या से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जहां पर आज तक भी सुचारू रूप से संचार सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं।
सवाल यह है कि 21वीं सदी में जहां सरकार देश को डिजिटल बनाने की बात कर रही हो, वहीं इसके विपरीत जमीनी हकीकत कुछ और है।
उपरोक्त गांव में क्षेत्रवासियों को अपने विभिन्न कार्यों एवं अपनों से संपर्क स्थापित करने के लिए अन्यत्र सुलभ स्थानों पर जाना पड़ता है।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि वैसे तो क्षेत्र में ग्रामसभा खांड व सरनोल में 2 वर्ष टावर लगाए गए थे, वह भी आज तक चालू नहीं हो पाए हैं।
वर्तमान में कोरना वायरस से बचने के लिए सरकार द्वारा किए गए देशव्यापी बंद के फलस्वरूप सभी छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है और इसके लिए छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा होना आवश्यक है, परंतु वह छात्र कैसे ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे, जिनके पास इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
कोटी ठकराल के भूतपूर्व प्रधान अरविंद चौहान व सचिन चौहान और एमपी चौहान ने मांग करते हुए कहा है कि क्षेत्र के दर्जन प्रधानों ने इस समस्या को पत्र के माध्यम से शासन प्रशासन तक पहुंचाया है तथा वह उम्मीद करते हैं कि इस पर शीघ्र सुनवाई होगी और शासन-प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में संचार एवं इंटरनेट की समस्या की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे और टेलीकॉम कंपनियों से इस विषय में उचित कार्रवाई करने के निर्देश देंगे। साथ ही इस विषय से संबंधित सभी विभागों को भी आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किए जाने की मांग की गई है।