कोरोना ब्रेकिंग : आज एक और मौत, 60 मामले। टोटल 1145
जगदंबा कोठारी
आज उत्तराखंड में करोना के 60 मामले सामने आए हैं। अब उत्तराखंड में टोटल संक्रमित की संख्या 1145 हो गई है। जबकि एम्स में एक कोरोनावायरस संक्रमित की मौत भी हो चुकी है। 286 ठीक हो गए हैं जबकि 845 अभी भी अस्पतालों में है। कुल 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
देहरादून में आज 34 मरीज सामने आए हैं, जबकि नैनीताल में 10 कोरोना मरीज सामने आए हैं। टिहरी गढ़वाल में भी 10 मरीज का सैंपल पॉजिटिव आया है तथा पौड़ी के 4 मरीज का सैंपल पॉजिटिव आया है।
इसके अलावा उत्तरकाशी एक और प्राइवेट लैब से भी एक मरीज का सैंपल पॉजिटिव आया है। बुलेटिन के अनुसार यह सभी मरीज कल के हैं।
सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटीज फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल लॉक डाउन शुरुआत से ही कोरोना के आंकड़ों को लेकर विश्लेषण करते आ रहे हैं।
अनूप नौटियाल कहते हैं कि अब काफी कम संख्या ऐसे लोगों की है जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री है। बुलेटिन में दर्शाए गए देहरादून के 8 मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री ना होने की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि अब टोटल संक्रमित की संख्या 1145 हो गई है, इसलिए यह अच्छा रहेगा कि जिन मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है उन पर एक संक्षिप्त तस्वीर स्पष्ट की जाए।
अनूप नौटियाल डबलिंग रेट को लेकर कहते हैं कि भारत मे 2 मार्च को 5 मरीज सामने आए थे और 50 हजार मरीज पहुंचने में 66 दिन लगे जबकि एक लाख मरीज 12 दिन में पहुंच गए तथा 8 दिन में यह संख्या डेढ़ लाख पहुंच गई और अगले 1 हफ्ते में दो लाख तक पहुंच गई।
जबकि उत्तराखंड में 15 मार्च से 100 केस तक पहुंचने में 66 दिन लगे लेकिन अगले 5 दिन में यह संख्या ढाई सौ हो गई और फिर अगले नेक्स्ट 5 दिन में यह संख्या 500 हो गई और अगले और 5 दिनों में कोरोनावायरस संक्रमित की संख्या 1000 पहुंच गई। डबलिंग रेट का यह आंकड़ा वाकई चिंताजनक है और उत्तराखंड बड़े नाजुक मोड़ पर पहुंच गया है।
सैंपल का बैकलॉग भी 6920 है। उत्तराखंड में यह बैकलॉग 20% है जबकि हिमाचल में मात्र ढाई परसेंट है। अनूप नौटियाल शैंपलिंग बढ़ाने और जल्दी उनके परिणाम लाए जाने की आवश्यकता जताते हैं
एम्स में एक कोरोना संक्रमित की मौत
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में बृहस्पतिवार सुबह एक कोविड पॉजिटिव युवक की मौत हो गई, जो अत्यधिक गंभीर अवस्था में तीन दिनों से कोविड आईसीयू मे भर्ती था।
संस्थान के नोडल ऑफिसर कोविड डा. मधुर उनियाल जी ने बताया कि मुजफ्फरनगर निवासी एक 26 वर्षीय युवक दो. जून को भर्ती हुआ था। जिसे दो दिन से सांस लेने में बहुत तकलीफ व बुखार था। यह जब अस्पताल में आए थे तो इनकी स्थिति अत्यधिक गंभीर थी, लिहाजा इन्हें इमरजेंसी में रखा गया था, कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर इनका कोविड आईसीयू में उपचार चल रहा था, जहां उनकी बृहस्पतिवार सुबह मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व बीते बुधवार सुबह एक अन्य मुजफ्फरनगर पुरकाजी निवासी 25 वर्षीया गंभीर महिला की मौत हो गई थी, जिसे अस्पताल में 1 जून को भर्ती किया गया था, महिला को करीब दो सप्ताह से उल्टी एवम् दस्त की शिकायत थी व पांच दिन से होश नहीं था।
डा. मधुर उनियाल ने बताया कि संस्थान में पिछले 24 घंटे में संस्थान में 133 मरीजों की स्क्रीनिंग हुई है व इनमें 113 लोगों के कोविड जांच के लिए सैंपल लिए गए। 24 घंटे में दो कोविड कंफर्म पेशेंट एडमिट किए गए हैं, जबकि 4 कोविड पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।