कोरोना वायरस रफ्तार अभी 700 प्रति दस दिन,
पोजिटिव मामले 2177, मौत 26, रिकवरी 67 प्रतिशत,
लेकिन टेस्ट परिणाम 45565 जबकि हिमाचल में 60302
– भूपत सिंह बिष्ट
आज लाकडाउन के 88 वें दिन उत्तराखंड का रिकवरी रेट 67 प्रतिशत देखकर कुछ क्षण के लिए हौंसला मिलता है लेकिन यह सब कोरोना टेस्ट से जुड़ा होने से चिंता का कारण बन रहा है- कम टेस्ट, कम कोरोना के मामले और बेहतरीन रिकवरी रेट।
19 जून तक हिमाचल प्रदेश में कुल 60302 कोरोना टेस्ट परिणाम आ चुके हैं और मात्र 512 लंबित हैं। 59675 सैंपल निगेटिव , 620 पोजिटिव व 7 की मौत हुई है।
इस की तुलना में उत्तराखंड में 19 जून की बुलेटिन में कुल टेस्ट 43438 सैंपल निगेटिव, 2177 पोजिटिव व 26 मौत हुई हैं। पैंडिंग सैंपल का आंकड़ा बढ़ते हुए 6472 नए व पुराने का बन गया है।
विगत 3 जून 2020 को हिमाचल ने 41351 टेस्ट किये और मात्र 371 पैंडिंग थे और उत्तराखंड ने 26451 टेस्ट किए और 7962 नए व रिपीट सैंपल के परिणाम पैंडिंग थे।
19 मई को उत्तराखंड में कोरोना मामले पहली बार सौ पार कर 104 हुआ। तब सरकारी क्वारंटीन केंद्रों में 5662 लोग और कुल टेस्ट 12346 हो चुके थे। एक मई को कुल कोरोना मामले 57 व टेस्ट 6590 दर्ज हुए और तब रिकवरी रेट 65 प्रतिशत और एक कोरोना मौत रिकार्ड की गई।
31 मई को कोरोना के मामले बढ़कर 802 हो गए। पैंडिंग सैंपल 7090 व टेस्ट परिणाम 23348 आये। 30 व 31 मई की कोरोना बुलेटिन में सरकारी क्वारंटीन केंद्रों का आंकड़ा किंही कारणों से जारी नहीं हो पाया। 28 मई को क्वारंटीन सेंटर में 19939 व 29 मई को 33650 हो गया यानि इस बीच अधिकतम लोग उत्तराखंड राज्य में लौट रहे थे।
10 जून को कोरोना मामले बढ़कर 1560 हो गए। सरकारी क्वारंटीन सेंटर में 23564, पैंडिंग सैंपल 5943 व टेस्ट परिणाम 34929 आ पाये।
19 जून को कोरोना मामले 2177 हो चुके हैं और 26 लोगों की कोरोना हास्पीटलों में मौत दर्ज की गई है। रिकवरी रेट 67 प्रतिशत है। सरकारी क्वारंटीन सेंटर में सावधानी के लिए रोके गए 9880 लोगों की संख्या जाहिर कर रही है कि अब प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों की संख्या में कमी आयी है। पैंडिंग सैंपल 6472 व 45565 टेस्ट परिणाम हासिल हो गए हैं।
मई और जून माह में अब तक छह बार कोरोना पोजिटिव मामलों में एक सौ से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है। 24 मई को 125, 29 मई को 109, 30 मई 125, 1जून 127, 2 जून 114 व 9 जून को 108 कोरोना मामलों में उछाल रिकार्ड किया गया है।
9 मई तक कोरोना संक्रमण देहरादून, नैनीताल, उधम सिंह नगर, हरिद्वार, पौड़ी व अल्मोड़ा तक सीमित रहा है। तब बाकि के सात जनपद पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत, चमोली, रूद्रप्रयाग, टिहरी व उत्तरकाशी कोरोना मुक्त बने रहे।
10 मई को उत्तरकाशी में पहला कोरोना मामला दर्ज हुआ है। 19 मई को बागेश्वर में 2 और चमोली जनपद में एक कोरोना मामला निकल आया।
21 मई को टिहरी में पहली बार 6 कोरोना मामले दर्ज किये गए और आज टिहरी जनपद में कोरोना के मामले 346 और प्रदेश में इस का देहरादून 566 व नैनीताल 361के बाद तीसरा स्थान बना हुआ है।
अल्मोड़ा जनपद में कोरोना मामले 126 और पैंडिंग सैंपल 540 हैरत करने वाले हैं और अब लगता है कि यह जनपद उधम सिंह नगर 125 से आगे निकल रहा है।
पौडी जनपद में अब कुल कोरोना मामले 93 हो गए हैं। जल्दी ही यह प्रदेश का सातवां जनपद बनने जा रहा है, जहां कोरोना मामले सौ से ज्यादा रिकार्ड हुए हैं।