जगदंबा कोठारी
ऋषिकेश। सदियों से चली आ रही हर साल सावन में नीलकंठ महादेव की कावड़ यात्रा कोविड-19 के चलते इस साल आयोजित नहीं की जाएगी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बातचीत कर इस बात का निर्णय लिया है कि इस साल कावड़ यात्रा का संचालन नहीं हो सकेगा।
तीन राज्यों के सीएम की मुहर
संत महात्माओं एवं कांवड़ संघ भी सरकार को पहले ही इस बात का प्रस्ताव दे चुके हैं। अब 3 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी इस पर अपनी मुहर लगा दी है।
यहां बता दें कि प्रत्येक साल आयोजित होने वाली नीलकंठ शिव डाक कांवड़ यात्रा में देश भर से लाखों कावड़िये ऋषिकेश स्थित नीलकंठ महादेव में जलाभिषेक करने पहुंचते हैं, जिनमें अधिकांश उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित उत्तर भारत के ही कावड़िए होते हैं। लेकिन कोविड-19 के चलते इस बार कावड़ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है।
सरकार का कहना है कि
सरकार का कहना है कि सभी श्रद्धालु सावन के महीने अपने स्थानीय स्तर पर ही शिव का जलाभिषेक करें और सरकार के दिए गए निर्देशों का पालन करें। बताया जा रहा है कि इस संबंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पंजाब, राजस्थान, बिहार समेत कई मुख्यमंत्रियों से संपर्क रहे हैं।