घर में घुंसा कोबरा। परिवार सहित आस-पड़ोस में मची अफरा-तफरी। सर्प विशेषज्ञ ने किया रेस्क्यू
रिपोर्ट-जगदंबा कोठारी
ऋषिकेश। आज शुक्रवार दोपहर ऋषिकेश स्थित श्यामपुर क्षेत्र के भल्ला फार्म गली नंबर 8 के एक घर में कोबरा सांप दिखाई देने पर परिजनों सहित आस पड़ोस के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। दोपहर 1:00 बजे करीब श्यामपुर भल्ला फार्म निवासी दीपक बिष्ट के घर में एक खतरनाक सांप देखा गया। आनन-फानन में परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर निकल गए और मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली को सूचित किया गया। प्रभाकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे एवं उनके द्वारा इस बात की जानकारी वन विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम अपने स्नैक रेस्क्यू स्पेशलिस्ट कमल राजपूत के साथ घर में दाखिल हुई।
लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सर्प विशेषज्ञ कमल राजपूत ने सांप को रेस्क्यू किया। उन्होंने बताया कि यह सांप रेड स्नेक प्रजाति का है और बहुत ही फुर्तीला होता है। अब इसको रेस्क्यू कर विभागीय कार्यालय ले जाया जा रहा है जहां से इसे इसके अनुकूल वातावरण के अनुसार जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
बरसात में सांपों से कैसे करें बचाव
बरसात मौसम शुरू होते ही आए दिन लोगों के घरों में सांप देखें जाना एक आम बात सी हो गई है। विशेषज्ञ कमल राजपूत बताते हैं कि, अगर किसी के घर में परिवार के सदस्य को सांप नजर आए तो उसे छेड़े नहीं। तुरंत इस बात की सूचना वन विभाग को दें और समय-समय पर अपने घर के आस-पास ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करते रहें। घर के आसपास झाड़ी ना उगने दें। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। अगर कोई व्यक्ति सर्पदंश का शिकार हो जाता है तो तंत्र-मंत्र के चक्कर में ना पढ़कर पीड़ित व्यक्ति को तुरंत चिकित्सीय उपचार उपलब्ध करवाएं।