संभावित ऑनर किलिंग में गर्भवती नाबालिग के दफनाए शव को निकालकर जांच शुरू
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखण्ड के बागेश्वर में बेटी को ऑनर किलिंग (आत्मसम्मान हत्या) के लिए मारकर जमीन में गाड़ने का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को गड्ढे से निकालकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है। बागेश्वर जिले के दुर्गम कांडा गांव में गर्भवती नाबालिग को मारकर जमीन में गाड़ दिया गया था। माँ की शिकायत और मामले के तूल पकड़ने के बाद कक्षा छह में पढ़ने वाली 16 वर्षीय नाबालिग की तलाश शुरू की गई।
मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ पोक्सो, 376/306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। कपकोट के सीओ समेत कांडा थाना पुलिस ने मृतक छात्रा के घर को सील कर जांच शुरू कर दी। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु के आदेश पर कांडा तहसीलदार की मौजूदगी में शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया। जिसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
एसपी रचिता जुयाल ने बताया कि, एक बच्ची अपनी दादी के साथ अस्पताल पहुंचने की सूचना मिली थी। दादी, गर्भवती बच्ची का अबॉर्शन करवाने को बोल रही थी। सूचना मिलने पर सीओ कपकोट व कांडा पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए गए। गावँ जाकर जांच करने पर पता चला कि, बच्ची की मौत हो चुकी है। लेकिन लड़की की मौत की सूचना न तो पुलिस और ना ही राजस्व पुलिस को दी गई थी।
इसके बाद लड़की की माँ की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ पोक्सो और रेप का मामला दर्ज किया गया। बच्ची के जमीन में गढ़े हुए शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्ची की मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।