गुलदार ने दूसरी बार महिला को बनाया निवाला। क्षेत्र में खौफ
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखण्ड के नैनीताल में गुलदार ने लगातार दूसरी महिला को मारकर खौफ का माहौल बना दिया है। वन विभाग ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वन विभाग अब गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग भी कर रहा है। नैनीताल जिले में हल्द्वानी के काठगोदाम में एक गुलदार ने गौला बैराज के जंगलों में घास काटने गई महिला को मार डाला। पिछले 15 दिनों में गुलदार ने दो महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया है। क्षेत्रवासियों में अब वन विभाग की लापरवाही भरे व्यवहार के बाद नाराजगी देखी जा रही है।
बता दें कि, आज सुबह कई महिलाओं के साथ पुष्पा सांगुड़ी गौला बैराज से ऊपर जंगलों में घास काटने गई थी। इस दौरान घाट लगाए बैठे गुलदार ने 60 वर्षीय पुष्पा सांगुड़ी पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए जंगल में ले गया। साथी महिलाओं के चीखने चिल्लाने और गांव वापस आकर लोगों को बताने तक गुलदार ने महिला को मार डाला। स्थानीय लोगों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस टीम ने महिला का शव जंगल से निकालकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, क्षेत्र में तीन पिंजरे लगाए गए हैं और पीड़ित परिवार को मुआवजे की राशी आवंटित की जाएगी और जल्द से जल्द गुलदार को नरभक्षी घोषित कर शिकारियों को तैनात किया जाएगा।