तल्लीताल में खाली पड़े मकान में नशा करते पकड़े गए पांच युवक और एक युवती। पुलिस ने चालान कर दी हिदायत
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड के पहाड़ों में युवा नशे के शिकंजे में फंसते जा रहे हैं और इसका एक ज्वलंत उदाहरण नैनीताल में दिखा, जहां कॉम्पटीशन की तैयारी करने की उम्र में बच्चे वीरान जगह में नशा करते पकड़े गए। पुलिस ने सभी से पूछताछ कर उनका चालान किया और हिदायत देकर छोड़ दिया। शराब के बाद अब पहाड़ों में दम, चरस, स्मैक, बॉन्ड, इरेजर आदि तरह-तरह के नशे युवाओं के बीच पनप रहे हैं। यहां खेलकूद में रूचि रखने वाले युवा अब इन नशों का शिकार हो रहे हैं।
मंगलवार शाम तल्लीताल पुलिस ने भवाली रोड में कैंट के खाली पड़े फैमिली क्वार्र्ट्स में पांच युवक और एक युवती को नशे की हालत में पकड़ा। ये सब शराब पीते हुए पकड़े गए। पुलिस के अनुसार इनमें से सभी पांच युवक जू रोड के रहने वाले है, जबकि एक युवती तल्लीताल की हल्द्वानी रोड में जीआईसी के समीप की रहने वाली बताई गई है। सभी लड़के-लड़कियों की उम्र 21 से 22 वर्ष बताई गई है। पुलिस की चीता मोबाइल को इन युवाओं के नशा करने की शिकायत मिली। पुलिस जवान सभी को पकड़कर चौकी लेकर आए और सभी छह युवाओं का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर हिदायत देकर छोड़ दिया।