इंद्रजीत असवाल
पौड़ी: यमकेश्रर विधानसभा के गैंडखाल राजकीय इंटर कॉलेज में विगत तीन दिनों से ग्रामीण धरने पर बैठे हैं। पर अभी तक कोई भी जिम्मेदार उनकी सुध लेने नही पंहुचा।
ग्रामीणों ने विधायक ऋतु खंडूरी का पुतला दहन व मुर्दाबाद के नारे लगाकर जताई नाराजगी।
वीडियो
अब बताते हैं कारण विगत कुछ समय पहले यमकेश्रर में शासन के द्वारा दो अटल आदर्श विद्यालय की संस्तुति हुई थी जिसमे भिर्गुखाल व गैंडखाल को चुना गया था ,फिर पुनः विचार के लिए शासन द्वारा कहा गया था तो विधायक ऋतु खंडूरी ने गैंडखाल के बदले मोहनचट्टी नाम दे दिया।
इसी कारण स्थानीय ग्रमीण नाराज होकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने पिछले चुनाव में दीदी को बम्पर वोट से जिताया था।
“क्या हमें इसका ही इनाम मिला है!”
राजकीय इंटर कॉलेज गैंडखाल में 20 गांओं के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि यदि विधायक नही मानी तो इसका खामियाजा 2022 में भुगतने को तैयार रहें।
धरने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।