रिपोर्ट- जगदम्बा कोठारी
राज्य मे बढ़ती बेरोजगारी के कारण जहां युवा सरकार को जगाने के लिए ताली ताली पीटने से लेकर रोजगार के अभाव में आत्महत्या तक करने पर मजबूर हैं तो वहीं दूसरी ओर सरकार की तरफ से अधीनस्थ चयन आयोग को हजारों पदों पर भर्ती परीक्षा करवाने के लिए अभियाचन सालों पहले से प्राप्त हो चुका है मगर भर्ती परीक्षा नहीं आयोजित हो सकी।
आरटीआई कार्यकर्ता रामेश्वर कंडवाल को आरटीआई से मिली सूचना से एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें पता चला है कि प्रदेश में हजारों रिक्त पड़े पदों पर आयोग को सरकार की तरफ से भर्ती करवाने का अभियाचन मिल चुका है तो दूसरी तरफ आयोग इन पर भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं करवा रहा है। जिसका खामियाजा प्रदेश के बेरोजगारों को भुगतना पड़ रहा है।
वीडियो