पहचान पत्र बांटने के नाम पर बीएलओ और वार्ड मेंबर ले रहे 30-30 रुपये। गरीब जनता त्रस्त
– वोट की भीख मांग कर बनते सदस्य, फिर उन्हीं से वसूलते पैसा
रिपोर्ट- विशाल सक्सेना
गूलरभोज। मामला नगर पंचायत गुलरभोज का है जहाँ वार्ड नं० 4 के सदस्य नरेश घरामी ने सरकारी नियमों को ताक पर रख कर अपने वार्ड में पहचान पत्र बांटने के प्रत्येक व्यक्ति से 30-30 रुपये लिए। जनता की शिकायत पर मौके पर पहुंची पर्वतजन की टीम ने पीड़ितों से बात की तो उन्होंने बताया कि, हम सभी से वार्ड 4 का मेम्बर हमको पहचान पत्र देने के 30-30 रुपये ले रहा है। जबकि ये सरकार द्वारा फ्री दिये जाते हैं।
इस टीम ने नरेश से बात की तो उन्होंने कहा कि, मुझे ये कार्ड बांटने के लिए शकुंतला नाम की बीएलओ ने दिये थे ओर 30-30 रुपये लेने को कहा गया था। उनके कहने से में पैसे ले रहा था इतना ही नहीं स्वंय शकुंतला द्वारा भी पैसे लिये जा रहे हैं। जिसका प्रमाण एक बुजुर्ग महिला ने स्वयं बताया। जबकि इन पैसों की कोई रसीद भी नही दी जा रही है। जबकि हर प्रकार के सरकारी पैसा बिना रसीद के नही लिए जाते। क्या यही है जीरो टॉलरेंस सरकार की नीति। जबकि जिला प्रशासन द्वारा जांच कर इस सदस्य और बीएलओ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिये, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिल सके और सरकार का नाम हो।