नैनीताल में मौसम ने बदली करवट, बढ़ी ठंड। व्यवसायी कर रहे बर्फबारी का इंतजार
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में मौसम ने करवट बदली है। लंबे समय की धूप के बाद आज आसमान में घने बादलों के साथ ठिठुरन बढ़ गई है। पर्यटन से जुड़े व्यवसायी अब बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं। शीतकाल आते ही सभी को हिल स्टेशनों में हिम्पात का ध्यान आ जाता है। लोग हिल स्टेशनों में बोते अपने हसीन लम्हों को याद करने लगते हैं। उत्तराखंड के पहाड़ों में मौसम के बदलते ही देशभर के बर्फबारी का आनंद लेने वालों के चेहरे में खुशी की लहर दिखने लगी है।
विश्वविख्यात पर्यटन स्थल नैनीताल व आसपास के पहाड़ों में भी आज मौसम ने करवट बदली है। घने बादलों के कारण तापमान में भी काफी गिरावट आई है। स्थानीय लोगों ने अपने गर्म कपड़े पहन लिए हैं। तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि भीषण ठंड के चलते लोगों ने मफलर, टोपी, जैकेट, गर्म इनर आदि पहन लिए हैं। पर्यटन से जुड़े कारोबारियों ने उम्मीद जताई है कि, जल्द हिम्पात होगा और पर्यटक आएंगे, जिससे कोरोना काल के नुकसान की कुछ भरपाई हो सकेगी।