बंदूण में फिर गहराया पानी का विवाद, पुलिस ने भांजी महिलाओं पर लाठियां
सतपुली। जयहरीखाल प्रखंड के ग्राम बंदूण में निर्माणाधीन वड्डा-ग्वीलाणी-ताडकेश्वर मोटर मार्ग से बंदूण गांव के पेयजल श्रोत के संभावित खतरे के विवाद का जिन्न एकबार फिर बोतल से बाहर आ गया है। मंगलवार को सड़क निर्माण एजेंसी पर पूर्व में दोनों पक्षों के मध्य हुए समझौते के उलंघन का आरोप लगाते हुए विरोध कर रही 8 महिलाओं समेत 11 लोगों को एसडीएम सतपुली के नेतृत्व में पहुंचे।
राजस्व कर्मियों और पुलिस बल ने हिरासत में ले लिया। घटनाक्रम की सूचना मिलने पर बंदूण के ग्रामीण बड़ी संख्या में तहसील गेट के आगे जमा हो गए हैं। उन्होंने प्रशासन की इस कार्यवाही को एकतरफा बताते हुए कड़ा रोष जताया। कहा कि पीएमजीएसवाई पूर्व में ग्रामीणों के साथ हुए समझौते से मुकर रहा है, और सड़क कटान के मलबे को पेयजल स्रोत के निकट ही डाला जा रहा है। जिससे 500 से अधिक परिवारों के पेयजल स्रोत के लुप्त या दूषित होने का खतरा है।