नैनीताल समेत कई शहरों में मनाया जाएगा सामान्य तरीके से न्यू ईयर का जश्न। हुड़दंगियों पर होगी पुलिस की पैनी नजर
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड के एक मुख्य पर्यटक स्थल नैनीताल में इस वर्ष न्यू ईयर का जश्न साधारण और सामान्य तरीके से मनाया जाएगा। यहां कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डी.जे.पर डांस और जश्न पार्टी आयोजित नहीं की जाएगी। हालांकि पर्यटकों की आवाजाही पर पहले जैसे सामान्य नियम ही लागू होंगे। देश दुनिया के पर्यटक हर वर्ष क्रिसमस से न्यू ईयर तक का जश्न मनाने के लिए नैनीताल व आसपास के हिल स्टेशन पहुंचते हैं। जश्न के साथ पर्यटक हिम्पात देखने का सपना लेकर भी पहाड़ी क्षेत्रों का दौरा करते हैं। तापमान के सामान्य से अत्यधिक कम होने के कारण स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी गर्म कपड़े पहनकर सड़कों पर घूमते हैं।
इस वर्ष मॉल रोड में न तो होटल एसोसिएशन ने म्यूजिक का इंतजाम किया है और न ही विद्युत सौन्दर्यकरण की व्यवस्था की है। हालांकि, मल्लीताल के माँ नयाना देवी व्यापार मंडल ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विद्युत सौन्दर्यकरण और हल्की आवाज में म्यूजिक की व्यवस्था की है। होटल प्रबंधन ने पूर्व वर्षों की भांति डीजे ब्लास्ट, म्यूजिक, गेम्स, कपल डांस आदि की जगह सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के बांकी नियमों का पालन करते हुए सामान्य सेलेब्रेशन की व्यवस्था की है। व्यापारियों को इस शान्त न्यू ईयर सेलेब्रेशन में भी शांति के साथ न्यू ईयर मनाने वाले पर्यटकों से पर्यटन सीजन बढ़ने की उम्मीद है।