अयारपाता क्षेत्र में विवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष पर केस दर्ज
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। नैनीताल के अयारपाता क्षेत्र में विवाहिता अंशु शर्मा की मौत मामले में मायके वालों ने मल्लीताल कोतवाली में ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी है। परिजनों ने ससुरालियो पर दहेज का दबाव डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आई.पी.सी की धारा 304(बी) के तहत दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामले के अनुसार अयारपाटा निवासी दीप शर्मा की भीमताल निवासी अंशु के साथ 2017 में शादी हुई थी, जिससे उनकी 2 वर्ष की बेटी भी है। मृतिका के परिजनों के अनुसार, अंशु से उनकी वार्ता हुई थी और उसने प्रताड़ित होने की बात कही थी। इसके बाद दोपहर में उन्हें अंशु की मौत की सूचना मिली।
वहीं ससुराल पक्ष अंशु को बी.ड़ी.पांडेय चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतिका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट आना अभी बांकी है। वहीं मृतिका के परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस ने उसके पति दिप शर्मा, सास, ससुर, ननद व अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (304बी)के तहत मुकदमा दर्ज करा लिया है।