उत्तराखंड क्रांति दल ने 3 सालों से लगातार गन्ने का मूल्य न बढ़ाए जाने को लेकर काफी आक्रोश व्यक्त किया।
उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि विगत 3 सालों में पेट्रोल डीजल सहित तमाम वस्तुएँ और शिक्षा आदि सभी कुछ कई गुना बढ़ गया है।
उत्तराखंड क्रांति दल के नेता वीरेंद्र थापा ने कहा कि सरकार गन्ने की शीरे से शराब बना रही है और उससे मोटा पैसा कमा रही है, लेकिन किसान को लंबे समय तक उसके गन्ने का भुगतान तक नहीं किया जाता।
यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि तीन साल से गन्ने का मूल्य नही बढ़ाया गया है और उसके लिए भी उत्तर प्रदेश में गन्ने का मूल्य घोषित होने का इंतजार करने में काफी लंबा समय लगाया गया।
उक्रांद जिला अध्यक्ष केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने कहा कि उत्तराखंड उत्तर प्रदेश की खराब का कार्बन कॉपी वाली नकल बनकर रह गया है ग़ौरतलब है कि उत्तराखंड क्रांति दल पहले भी गन्ना किसानों का समय से भुगतान और रेट बढ़ाने को लेकर कई बार अधिकारियों से मुलाकात कर चुका है।
पिछले दिनों उत्तराखंड क्रांति दल ने गन्ना मूल्य 350 रुपये प्रति कुंटल किए जाने की मांग की थी लेकिन सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
उत्तराखंड सरकार ने पिछले 3 साल से गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया है जबकि डीजल और अन्य खाद्य वस्तुओं तथा शिक्षा स्वास्थ्य जैसी सेवाओं के दाम आसमान छू रहे।
प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उत्तराखंड क्रांति दल के उक्रांद जिला अध्यक्ष केंद्र पाल सिंह तोपवाल, वीरेंद्र थापा, शिव प्रसाद सेमवाल,जेएस गुसाईं, प्रमोद डोभाल शामिल थे।