- इस नए मण्डल से भाजपा के कमंडल में गिरेगा वोट ? या इस मण्डल का भी बनेगा बंडल ? नवल खाली
पत्रकार संदीप गुसाईं कहते हैं गैरसैंण को कमिश्नरी बनाया गया।बेहतर होता पहले जिला बनाया जाता।पौड़ी कमिश्नरी तो पहले से ही देहरादून से चल रही है लेकिन जिला मुख्यालय तो देहरादून से नही चल सकता था।गैरसैंण के लोग लंबे समय से जिले की मांग कर रहे है।जिले बनाने में बजट ज्यादा लगता इसलिए कमिश्नरी का झुनझुना पकड़ा दिया।
पहले बात कर लेते हैं पौड़ी मंडल का किस वजह से बना है बंडल ?
पौड़ी मंडल की बात करें तो हाल ही में त्रिवेंद्र रावत जी ने इस मंडल के देहरादून स्थित कार्यालय पर एक छापे मारने का कार्यक्रम आयोजित किया और तमाम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को जमकर फटकार भी लगाई । कुल 11 कर्मचारियों में से 4 ही उपस्थित पाए गए। साथ ही जांच के दौरान फाइलों की मूवमेंट को लेकर एक बड़ी गड़बड़ी पकड़ में आई। पता चला कि कैंप कार्यालय की हर पत्रावली को पहले एंट्री के लिए गढ़वाल आयुक्त मुख्यालय पौड़ी भेजा जाता है। जिससे फाइलों के निपटारे में बहुत अधिक विलंब हो रहा है। मुख्यमंत्री ने इस पर कड़ी नाराज़गी जाहिर की और गढ़वाल आयुक्त को इस व्यवस्था में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिए ।
यदि इस पूरे प्रकरण को देखें तो सी एम ने नाराज़गी जताई कि फाइलों को पौडी मंडल मुख्यालय में क्यों भेजा जाता है ?
अरे भाई। जब मंडल मुख्यालय पौड़ी में है तो इंट्री भी तो वहीं होगी । देहरादून में तो वैसे भी केम्प कार्यालय है । अगर सब देहरादून में ही होना है तो पौड़ी मंडल मुख्यालय का औचित्य क्या है ?
क्यों न देहरादून स्थित इस पौड़ी मंडल कैम्प कार्यालय का नाम बदलकर पौड़ी मंडल मुख्यालय रख दें।
लेकिन मीडिया ने सीएम के इस कार्यक्रम को सीएम का बड़ा एक्शन बताया । वाह भई गजब करते हो बन्धु ।
कल भी आप लोगो को फ्रंट पेज में मंडल के इस कमंडल की खबर बड़ी बड़ी हेड लाइन में दिखाई देगी । पर पौड़ी व कुमाऊँ मंडल की हालातों पर कोई भी शब्द नही लिखे होंगे।
अब गैरसैंण को मंडल का दर्जा देने के बाद देहरादून में भी तत्काल प्रभाव से इसका कैम्प कार्यालय ढूंढा जाना चाहिए ताकि कमिश्नर साहब को गैरसैंण बैठने में दिक्कत न हो।
आप लोग ही बताइए । मंडल मुख्यालय की गरिमा वहाँ बैठने वाले अफसरानों से होती है कि एक स्ट्रक्चर खड़ा कर देने भर से ।
त्रिवेंद्र जी के गैरसैंण को मंडल बनाया जाना अच्छी पहल है पर सवाल खड़े होते हैं पौड़ी मंडल मुख्यालय को देखकर ।
अब देखना ये होगा कि इस मंडल से भाजपा के कमंडल में वोट गिरेगा या इस मंडल का भी बंडल ही बनेगा ।
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.