उत्तराखंड क्रांति दल ने आज डोईवाला टोल प्लाजा के खिलाफ जमकर हल्ला बोल किया उत्तराखंड क्रांति दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पहले डोईवाला चौक पर जमकर नारेबाजी की और सरकार पर जनता को लूटने तथा टोल माफिया के हवाले छोड़ देने का आरोप लगाते हुए डोईवाला चौक से टोल प्लाजा तक रैली निकाली और टोल प्लाजा पर पहुंच कर एक लेन जाम करके जमकर नारेबाजी की।
उत्तराखंड क्रांति दल के नेता तथा डोईवाला विधानसभा प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि पहले भी उत्तराखंड क्रांति दल ने बीस किलोमीटर के दायरे में टोल टैक्स फ्री कराया है लेकिन सरकार ने टोल कंपनी से मिलीभगत करके जनता को लूटने के लिए छोड़ दिया है।
यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि छत्तीस किलोमीटर के टोल वाली सड़क का पहाड से आने वाले लोग केवल पांच छह किलोमीटर हिस्सा ही इस्तेमाल मे लाते हैं।लेकिन उनसे भी पूरे 85 रुपये चार्ज किये जा रहे हैं। यह सरासर नाइंसाफ़ी है। उत्तराखंड क्रांति दल के युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अंकित घिल्डियाल ने कहा कि सरकार ने उत्तराखंड क्रांति दल के दबाव मे डोईवाला के बीस किलोमीटर के दायरे मे टोल टैक्स फ्री कराया था लेकिन जानबूझकर इस जानकारी का प्रचार प्रसार नही किया ताकि जनता को लूटने के लिए टोल कंपनी को छूट मिल सके।
यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि यदि सरकार पहाड़ की जनता को टोल टैक्स से छूट प्रदान नही करती है तो उत्तराखंड क्रांति दल के नेतृत्व मे उत्तराखंड की जनता जनांदोलन छेड़ देगी।
रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय सचिव वीरेन्द्र सिंह रावत ने कहा एक बार फिर उत्तराखंड आंदोलन की तर्ज पर फिर से आंदोलन छेड़ना होगा।
रैली को संबोधित करते हुए डोईवाला विधानसभा संयोजक वीरेन्द्र सिंह थापा ने कहा कि यदि तत्काल सरकार ने स्पष्ट दिशा निर्देश जारी नहीं किये तो उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा। रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं को लेकर पहुंची महिला मोर्चा की पदाधिकारी सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन में भी महिलाओं ने बढ चढ कर भागीदारी की थी और टोल आंदोलन में भी महिलाएं पीछे नहीं रहेगी।
टोल टैक्स के खिलाफ “हल्ला बोल” रैली में केंद्रीय महामंत्री लताफत हुसैन, जयप्रकाश उपाध्याय, संजय बहुगुणा, जिला अध्यक्ष केंद्र पाल सिंह तोपवाल, केंद्रीय संगठन युवा सचिव अरविंद बिष्ट, युवा मोर्चा अध्यक्ष सीमा रावत,अवतार सिंह बिष्ट, अंकित कोठियाल, जे एस गुसाईं, प्रमोद डोभाल, किरन कश्यप, सकुंतला देवी, मीनाक्षी सिंह,दलीप रावत, सहित सैकड़ों युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।