घाट क्षेत्र में नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग को डेढ़ लेंन चौडीकरण की माँग को लेकर बीते 104 दिनों से आंदोलन जारी है।आंदोलनकारियो ने सीएम से हुआ तीन दौर वार्ता के बाद स्पष्ठ कर दिया है कि, अगर जनभावनाओ के अनुरूप डेढ़ लेंन सड़क चौडीकरण का कार्य नही हुआ तो आंदोलन जारी रहेगा।
आंदोलनकारी चरण सिंह नेगी ने बताया कि, बीते सोमवार और मंगलवार को बीजेपी चमोली के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आन्दोलनकारीयो के शिष्टमंडल ने सीएम से डेढ़ लेंन सडक चौडीकरण के मुद्दे को लेकर वार्ता की ,लेकिन सीएम का डेढ़ लेंन चौडीकरण को लेकर सकारात्मक रवैया नही दिखा।सीएम के द्वारा महज डिफेक्ट कटिंग और डामरीकरण की बात कही जा रही है।जबकि पिछले सीएम भी इसी बात को लेकर अड़े हुए है।
आंदोनकारीअवतार भंडारी और आलमराम का कहना है कि, नंदप्रयाग घाट मोटरमांर्ग की कटिंग 1962 में हुई थी,तब से ही यह सड़क 6 मीटर चौड़ी है।और आंदोलन सडक को 3 मीटर और चौडा करने को लेकर किया जा रहा है।लेकिन शासन में बैठे अधिकारियों के द्वारा बार बार सरकारों को गुमराह किया जा रहा है।सरकार चौडीकरण की बात कर रही है ,लेकिन यह स्पष्ठ नही कर रही है कि, सड़क को कितना चौड़ा किया जाएगा।कहा कि माँग डेढ़ लेंन सडक की है ,जब तक माँग पूरी नही हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।