रिपोर्ट- जगदम्बा कोठारी
कीर्ति नगर।
क्षेत्र के नौदानू गांव निवासी भगवती प्रसाद बलूनी से हरिद्वार के भगवानपुर निवासी एक व्यक्ति द्वारा 50 लाख रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, कीर्ति नगर के भगवती प्रसाद बलूनी से हरिद्वार भगवानपुर निवासी तुषार गोयल नाम के व्यक्ति ने व्यावसायिक ऋण लिया था। जमानत के तौर पर तुषार गोयल द्वारा भगवती प्रसाद बलूनी को बैंक चेक दिए गए थे। मगर दी गई अवधि के बाद भी तुषार गोयल द्वारा भगवती प्रसाद बलूनी को भुगतान नहीं किया गया तो उनके द्वारा बैंक में चेक लगा दिए गए। मगर तुषार गोयल के खाते में पर्याप्त धनराशि ना होने के कारण चेक बाउंस हो गए।
अपने जीवन भर की कमाई ठग द्वारा ठगे जाने के बाद भगवती प्रसाद बलूनी ने मामला श्रीनगर न्यायालय में दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को समझते हुए माननीय न्यायालय ने गत वर्ष जनवरी 2020 को आरोपी के खिलाफ 138 N.I. Act. में गैर जमानती वारंट जारी कर पुलिस को भेजा और 2 मार्च 2021 तक माननीय न्यायालय द्वारा तीसरा समन जारी करने के बाद भी आरोपी अभी तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। जबकि भगवती प्रसाद बलूनी का आरोप है कि उक्त आरोपी व्यक्ति का मोबाइल नंबर चालू है फिर भी 50 लाख के ठगी के इस आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही है जो कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है।
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लाख एक और ठगी कर चुका है यह ठग कीर्ति नगर निवासी विजय बलूनी, नवीन भट्ट और जितेंद्र भट्ट से भी तुषार गोयल रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 8 लाख रुपए की ठगी कर चुका है। तुषार गोयल द्वारा न तो इन तीनों युवाओं को नौकरी लगाया गया न ही इनके पैसे लौटाए गए। नौकरी लगाए जाने के लिए कर्जा लेकर लाए यह युवा लाखों रुपए ठगे जाने के बाद अब खुद को असहज सा महसूस कर रहे हैं। पीड़ितों की मांग है कि, न्यायालय के आदेश पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करके आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार उन्हें न्याय दिलाने में मदद करें।