रिपोर्ट- जगदम्बा कोठारी
देहरादून।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने चार के कार्यकाल के दौरान 18 करोड़ से ज्यादा रुपए सरकारी उड़ान पर खर्च कर दिए। हरिद्वार के मंगलौर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक काजी मो निजामुद्दीन द्वारा विधानसभा में पूछे गये प्रश्न के बाद इस बात का खुलासा हुआ है। पूर्व सीएम ने हेलीकॉप्टर से उड़ान पर चार साल में 18 करोड़ रुपए खर्च किए और हैरानी की बात है कि गत वर्ष कोविड काल में भी अक्टूबर माह तक सरकारी उड़ान पर 5 करोड़ 36 लाख रुपए खर्च किए।
वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद त्रिवेंद्र रावत ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में कुल 7 करोड़ 94 लाख 46 हजार 481 रुपए का हवाई सफर किया गया। वहीं वित्तीय वर्ष 2018-19 में पूर्व मुख्यमंत्री रावत के हवाई सफर में कुछ कमी आई और इस वर्ष पूर्व सीएम ने 2 करोड़ 58 लाख 38 हजार 464 रुपए का हवाई सफर किया।
इसी तरह वित्तीय वर्ष 2019-20 में भी पूर्व सीएम रावत द्वारा कुल 2 करोड़ 63 लाख 76 हजार 559 रुपए की उड़ान भरी गई। मगर हैरानी की बात है कि, कोविड-19 महामारी के दौरान माननीय पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा अप्रैल 2020 से अक्टूबर 2020 तक इन सात माह में 5 करोड़ से ज्यादा का हवाई सफर किया गया। 10 अक्टूबर 2020 तक मुख्यमंत्री रावत द्वारा 5 करोड़ 36 लाख 47 हजार रुपए की सरकारी मद से उड़ान भरी गई। इस तरह त्रिवेंद्र रावत ने अपने चार साल के कार्यकाल के दौरान कुल 18 करोड़ 53 लाख 8 हजार 536 रुपये हवाई सफर पर खर्च किए। यहां बता दें कि उत्तराखंड सरकार के पास अपना एकमात्र हेलीकॉप्टर है जिस पर यह रकम खर्च की गई।