रिपोर्ट /विजेंद्र राणा
तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनते ही उत्तराखंड शासन प्रशासन में बड़ी फेरबदल की उम्मीद जताई जा रही थी। उत्तराखंड शासन में आज एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला। त्रिवेंद्र रावत सरकार में त्रिवेंद्र रावत की लुटिया डुबोने वाले पावरफुल ब्यूरोक्रेट्स पर सीएम तीरथ सिंह रावत भारी पड़े।ये वही ताकतवर अधिकारी हैं जिनके कारण त्रिवेंद्र रावत को समय से पहले अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी। इन अधिकारियों में उनमें राधिका झा जहां शीर्ष पर थी । इसी क्रम में और नीरज खैरवाल भी हटाए गए हैं। और सुरेश जोशी और सूचना विभाग के डायरेक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट को भी हटा दिया गया है।
शासन स्तर पर अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव की सूची निम्न वत रही।
आईएएस राधिका झा से हटा सचिव मुख्यमंत्री का पदभार
आईएएस नीरज खैरवाल से हटा सचिव प्रभारी मुख्यमंत्री का पदभार
आईएएस सोनिका बनी अपर सचिव मुख्यमंत्री
आईएएस सुरेंद्र नारायण पांडे को मिला सचिव प्रभारी मुख्यमंत्री का प्रभार
पीसीएस डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट से हटा अपर सचिव मुख्यमंत्री का प्रभार
सचिवालय सेवा से जुड़े अधिकारी सुरेश चंद्र जोशी से हटा अपर सचिव मुख्यमंत्री का प्रभार।
कुल मिलाकर 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर टीम तीरथ अपने जीरो टॉलरेंस के कार्यक्रम को जनता के समक्ष रखने में कितना कामयाब हो पाएगी यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा।