रिपोर्ट/विजेंद्र राणा
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ा दिया है| आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंत्रिमंडल में तो कोई भारी बड़ा परिवर्तन नहीं किया परन्तु अन्य मामलों में तीरथ सिंह रावत पूर्व सरकार के दागों पर सर्फ एक्सेल लगाते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि, आज शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री के तीन सलाहकारों को हटा दिया है। त्रिवेंद्र सरकार गठित होने के बाद तत्काल 28 अप्रैल 2017 को नियुक्त मुख्यमंत्री के तीन सलाहकारों डॉ. कुंवर सिंह पवार, नरेंद्र सिंह व डॉ. नवीन बलूनी के साथ ही 16 मई 2017 को नियुक्त मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट को हटा दिया गया है। इसके अलावा इसी वर्ष 26 फरवरी को नियुक्त मुख्यमंत्री के लघु उद्योग सलाहकार विमल कुमार को भी पदच्युत कर दिया गया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के आदेश पर गोपन विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए हैं।