रिपोर्ट/विजेन्द्र राणा
सल्ट विधानसभा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है ।सल्ट विधानसभा की वर्तमान राजनीतिक पृष्ठभूमि का अध्ययन करें तो सल्ट विधानसभा पर सभी की नजरें टिकी हुई है |क्योंकि सभी राजनीतिक दिग्गज सल्ट सीट से अपनी किस्मत आजमाना चाहते है|उत्तराखंड की सल्ट विधानसभा सीट पर होने जा रहे विधानसभा उप चुनाव में श्रीमती गंगा पंचोली को कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है |
भाजपा प्रत्याशी महेश जीना के नाम का घोषित होने के बाद कांग्रेस पार्टी में सस्पेंस बना हुआ था कि, इस सीट से किसे टिकट दिया जाए! जिसके बाद कांग्रेस ने सभी राजनीतिक अटकलों पर विराम लगाते हुए गंगा पंचोली के नाम को फाइनल कर दिया और गंगा पंचोली के नाम की घोषणा कर दी |
आपको बता दें 2017 कि , विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की तरफ से गंगा पंचोली ही प्रत्याशी थी जो बेहद कम वोटों से हारी थी| वही पूर्व विधायक रंजीत रावत के बेटे विक्रम रावत भी टिकट के दावेदार थे लेकिन पार्टी आलाकमान ने गंगा पंचोली पर ही भरोसा जताया है l
कुल मिलाकर यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि, सल्ट विधानसभा सीट की नैया पार लगाने में गंगा कितनी सहायक सिद्ध होगी|